उतई । कु. प्रियंका साहू पिता स्व. शिव कुमार साहू माता टोमिन साहू जो उतई निवासी द्वारिका साहू की नातिन है ने आज चार्टेड एकाउंट की अंतिम परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चार्टेड अकॉउंटेंट बन गई है। प्रियंका की इस सफलता में उतई एवं प्रियंका घर मे उत्सव का माहौल है और बधाई देने वालो को तांता लगा हुआ है, कॉमर्स गुरु अशोक अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका ने विषम आर्थिक एवं पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित की है।नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा पार्षद राकेश साहू सहित नगरवासियों ने सफलता पर बधाई दी है।