छुरा……आज शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में विश्व हिंदी दिवस पर गीत, कहानी एवं कविता पठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। विश्व हिंदी दिवस पर उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के प्रभारी प्रधानपाठक गिरीश कुमार शर्मा ने कहा कि 10 जनवरी 1974को पहली बार विश्व हिंदी दिवस का आयोजन हुआ इसका उद्देश्य हिंदी भाषा का व्यापक प्रचार प्रसार के लिये जागरूकता लाना था। उन्होंने कहा कि हिंदी देश की बिंदी है हमे हमारी हिंदी भाषा पर गर्व है।कक्षा 7 वी के छात्र रुद्र कुमार ध्रुव, कक्षा 5 वी की छात्रा चुलेश्वरी ध्रुव, 1 ली छात्रा रिभा यादव ने गीत, कविता के माध्यम से अपना संदेश दिया। कार्यक्रम में दीप नारायण तिवारी ने हिंदी की महत्ता एवं विशेषता पर प्रकाश डालते हुये इस तरह के आयोजन की सराहना की, इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व पंच शैलसिंह, गिरीश कुमार शर्मा, दीप नारायण तिवारी, कु. नन्दनी ध्रुव एवं माध्यमिक तथा प्राथमिक शाला के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।