आशा शर्मा @सिहावा नगरी // उमरगाव धान उपार्जन केन्द्र मे फिर गलत तरीके से बेचने लाये 126 कट्टा धान को एस डी एम गीता रायस्त ने कार्यवाही करते हुए धान को उपार्जन केन्द्र को सुपुर्द नामा कर उपार्जन केन्द्र के फड प्रभारी से लेकर कर्मचारियो के कार्यशैली को लेकर फटकार लगाई व उन्हे सही तरीके से खरीदी के लिये निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है की इन दिनो धान खरीदी को लेकर एस डी एम काफी सतर्क है जो लगातार धान उपार्जन केन्द्रो की बारीकी से जाच पडताल कर रहे जहा अवैध धान बेचने वाले बिचौलिया मे हडकंप मचा हुआ है ठीक ऐसे ही एस डी एम सोमवार को उमरगाव उपार्जन केन्द्र पहुच गये जहा किसानो के रखे गये धान के ढेरी की जाच की जहा एक किसान अपने खाते मे धान बेचने लाया था जहा 126 कट्टा का टोकन कटा था मगर वहा उतना धान नही था और जब एस डी एम ने सभी रखे ढेरो की जाच की जहा चार और धान का अलग अलग जगह।ढेरी था जिस धान मे अलग अलग किसान खडे थे जहा किसी के पास टोकन नही था तब उक्त पट्टा धारक सभी को अपने टोकन मे बेचना बताया की मेरा खेत है जिसे मै रेग पर बेच देता हू और जब ये लोग धान देते है तब अपने खाते मे बेचने लाया हू जहा जहा बोनस का पैसा मेरे पास रहेगा व धान का पैसा वापस करना है व मेरे भाई का भी खेत है जो इसी खाते से अपना धान बेचते है वो भी अपने खेत को रेग मे दे देते है जहा एस डी एम ने कहा की आपका खाता है तो आपको पूरे धान को अकेले लाना चाहीये और अपने खाता मे बेचना चाहीये एक खाते मे पाच लोग धान बेचने आये हो गलत है कार्यवाही होगी जाच के बाद जो मामले सामने आयेगे उस हिसाब से कार्यवाही होगी।
समिति को लगाई फटकार
वही धान उपार्जन केन्द्र मे फड प्रभारी से लेकर कर्मचारियो को हिदायत दी की जिस किसान का टोकन कटा है वही अंदर रहेगा धान काटा करने यहा हमाल है और बेवजह भीड बढा कर रखते हो जब जाच के समय आता है तो कोई भी खडा हो जाता है मेरा धान है करके और धान अंदर घुसते ही टोकन व किसान का जाच कर अंदर आने दिया जाये कोई भी धान लाकर ढेरी कर देता है और किसी भी खाते मे बेचने लग जाते है।
और पकड़ाई थी उमरगाव मे धान
बीस दिन पहले ही उमरगाव उपार्जन केन्द्र मे जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिम्जा व सासंद प्रतिनिधि मोहन पुजारी ने निरिक्षण के दौरान लगभग 150 कट्टा धान को पकडा था जहा किसान ही नही था जिसे जनपद उपाध्यक्ष ने अवैध तरीके से बेचने के शक मे कार्यवाही करवाई थी।
175 कट्टा धान व मेटाडोर रिसगांव मे है जब्त
वही पिछले सोमवार को एस डी एम ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र रिसगाव मे अचानक निरिक्षण कर 175 कट्टा धान को अवैध तरीके से उमरगाव से लगभग 40 की मी दूरी तय कर लाया गया था जिसे वाहन समेत पकडकर जब्ती कार्यवाही कर धान उपार्जन केन्द्र मे ही सुपुर्द नामा कर दिया गया।
वर्षण-
लगातार धान उपार्जन केन्द्रो की जाच की जा रही है गडबडी मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है यहा भी एक किसान के खाते मे कुछ लोग धान बेचने आये थे जो जाच के दौरान पता चला इसमे कार्यवाही कर दिये है।
गीता रायस्त एस डी एम