* रायपुर। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर 23 जनवरी से 27 जनवरी तक रायपुर राजधानी में महापड़ाव का आयोजन किया गया है। तदाशय की सूचना देने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन के दोनों प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पद्मावती साहू एवं श्रीमती सरिता पाठक के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा बनाकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विधिवत रैली जुलूस निकालकर जिला प्रशासन एवं कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रायपुर को सूचना प्रस्तुत की है। इस रैली एवं महापड़ाव का छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा ने समर्थन करते हुए तत्काल चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान करते हुए महिला पर्यवेक्षक के पद पर शत प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की है।
23 जनवरी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का पांच दिवसीय महापड़ाव राजधानी में होगा
RELATED ARTICLES