पाटन। आज भक्त शिरोमणि राजिम जयंती के अवसर पर साहू सदन पाटन में तहसील पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजिम जयंती मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारी एवं तेलीगुंडरा परिक्षेत्र सचिव गरीब दास साहू ने राजिम माता की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दिया।
इस अवसर तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, महासचिव खेमलाल साहू, जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू,चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ सुरेश साहू,मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी, महिला संयोजिका कमलेश्वरी साहू,अरसनारा परिक्षेत्र अध्यक्ष हरिशंकर साहू,
तेलीगुंडरा परिक्षेत्र सचिव श्याम लाल साहू,कार्यालय अधीक्षक बलराम साहू, अरसनारा परिक्षेत्र युवा संयोजक सोहन साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
पाटन में मनाया गया भक्त माता राजिम जयंती
RELATED ARTICLES