खबर हेमंत तिवारी पांडुका- स्थानीय आर्यभट्ट कला एवं विज्ञान महाविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक खेलों का आयोजन मुड़तराई मैदान में किया गया। इस वार्षिक आयोजन में खोखो, दौड़, बैटमिंटन, क्रिकेट, रस्सा खींच, तवा फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, कबड्डी और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया गया। उक्त सभी खेलों में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन में कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक व क्रीड़ा प्रभारी के साथ ही मुड़तराई माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों, पहल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हुलासराम साहू, पुरंदर वर्मा, पिंटू वर्मा, पीताम्बर ध्रुव, जय बड़ादेव महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष मौसमी ध्रुव व सदस्यगण का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर्यभट्ट कॉलेज के प्राचार्य रामनारायण निर्मलकर, सहायक प्राध्यापक दिनेश तारक, धर्मेंद्र साहू, लोकेश सिन्हा, वंदना साहू, लेखनी यादव, ममता कंसारी, कंचन ध्रुव, भामती ध्रुव, पुरंदर तारक, हेमंत साहू, बसंती सोनवानी, वेदन साहू, पीलूराम साहू छात्र-छात्राओं में पुरुषोत्तम साहू, लिकेश्वरी, गीताराम साहू, उर्वशी निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।