रोशन अवस्थी@देवभोग। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन के अनुरूप प्रत्येक विकासखंड में (राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ) चिरायु दल का गठन किया गया है I उक्त निर्देश के अनुपालन में विकासखंड देवभोग में चिरायु दल का संचालन लगातर किया जा रहा है। I
उक्त चिरायु दल द्वारा विकासखंड के सभी सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में जाकर 0 से लेकर 18 वर्षो तक के सभी बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाता है I विकासखंड देवभोग के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार रेड्डी के कुशल मार्गदर्शन के निरंतर प्रयास और चिरायु दल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्यकांत साहू फार्मासिस्ट महेंद्र साहू एवं हरी साहू,ए.एन.एम. मंजू पटेल और विकासखंड के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री तुजेंद्र कुमार दीवान के निरंतर प्रयास से विकासखंड में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वन किया जा रहा है I
चिरायु दल द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र चिन्गराभाठा एवं कुर्लापारा में स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान योगेन्द्री सोरी एवं गौरवी निधि को जन्मजात ह्रदय रोग के रूप में चिन्हाकित किया गया I माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश प्राप्त होने तथा कलेक्टर महोदय के तत्काल इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश पर देवभोग से बी.एम.ओ. डॉ. सुनील कुमार रेड्डी के नेत्तृत्व में डॉ. तनिषा धनेलिया एवं RBSK दल के सदस्यों द्वारा ग्राम में पहुंचकर योगेन्द्री सोरी एवं गौरवी निधि के परिवारजन को बीमारी के बारे में समझाया गया तथा परिजनों की सहमती उपरांत रायपुर में स्थित NHMMI नारायणा हॉस्पिटल ले जाकर हृदय रोग का ऑपरेशन कराकर सकुशल उन्हें घर पहुँचाया गया