उतई।आयुष्मान कार्ड बनाना, मुख्यमंत्री संजीवनी कोष हेतु चिन्हांकन, दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु चिन्हांकन, सिकलसेल, बी पी, शुगर की जांच, कुष्ठ रोगियों की पहचान, टी बी sputam कलेक्शन, दंत रोगियों की जांच, कुपोषण की जांच, केंसर, लकवा, हार्ट से संबंधित बीमारी की पहचान, मानसिक विकलांग की पहचान, मूक बधिर, श्रवण बधिर की जांच कर पहचान किया जाना है।
पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा जिसमे ग्रामीण जन अधिक संख्या में शामिल होकर उक्त शिविर का लाभ उठायें। इस आयोजन के लिए आंगनबाड़ी,मितानिन स्कूल शिक्षक,महिला समूह,समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त ग्रामवासी मचांदुर अपनी भागीदारी निभाये और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करनें।सरपंच दिलीप साहू ने सभी पंच गणों की उपस्थिति के लिए अपील किया है।