स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विकासखण्ड पाटन द्वारा कलेक्टर दुर्ग एवं एसडीएम पाटन के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पाटन के प्रत्येक ग्रामों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।26 दिसंबर से शुरू हुए ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में 1जनवरी तक 54 ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है जिसमें कुल 3873 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई है।डॉ आशीष शर्मा बीएमओ पाटन ने जानकारी दी कि विकासखण्ड पाटन के प्रत्येक ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है ग्रामों के साथ साथ ऐसे हाईरिस्क क्षेत्र जैसे कि ईंट भट्ठा, कंस्ट्रक्शन साइट ,मनरेगा क्षेत्र में भी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है जिससे उनके कार्य स्थल में ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।शिविरों में ब्लड प्रेशर की जांच ,ब्लड शुगर की जांच, दंत स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, एनीमिया स्क्रीनिंग हेतु हीमोग्लोबिन की जांच आदि जांच की जा रही है एवं लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। आगामी दिवसों में ब्लॉक के समस्त ग्रामों में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के चिकित्सकों,सीएचओ, आरएचओ, सेक्टर सुपर्विसेर्स द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।