खबर हेमंत तिवारी फिंगेश्वर- क्षेत्र के ग्राम तर्रा में बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन नववर्ष के पूर्व संध्या पर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा के साथ खेलों को भी महत्व दें, उन्होंने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और खेलों से मस्तिष्क स्वस्थ बनता है, इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ने के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए। खेल को खेल की भावना एवं भाईचारे से खेलना चाहिए। इस अवसर पर जनपद सभापति संतोष सेन, सरपंच सुमित्रा बंजारे, ग्रामीण अध्यक्ष बिसहत पटेल, डॉ टुमन साहू, डॉ ग्वाल तारक, संतोष साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष जनक पटेल, उपाध्यक्ष यादराम साहू, रुद्र पटेल, दागेन्द्र साहू, चुम्मन टंडन, चेमन साहू, टुकेश साहू, नेपाल साहू, हेमंत वर्मा सहित खिलाड़ी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।