पाटन। दक्षिण पाटन के रानीतराई समीपस्थ ग्राम पाहन्दा में पारासर परिवार बुद्धेश्वर प्रसाद ,श्रीमती ललिता पारसर द्वारा अपने माता स्वर्गीय श्रीमती भगवंतीन बाई , स्वर्गीय श्रीमती कामिन बाई , पिता स्वर्गीय श्री देवराय पारासार , पुत्री श्रीमती मोहानी के पावन पुण्य तिथि स्मृति में श्रीमद भागवत कथा पुराण ज्ञान सप्ताह का आयोजन 1 जनवरी 2023 से 9 जनवरी तक रामायण कला मंच के पास कराया जा रहा है जिसका प्रवचन का समय दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिवस होगा ।
जिसके भागवताचार्य पंडित कृष्ण कुमार तिवारी जी पाटन वाले होंगे ।

आयोजक परिवार के दीपक पारासार दस्तावेज लेखक ने बताया की 1 जनवरी को रविवार को कलश यात्रा विधि पूजन गोकर्ण कथा, 2 जनवरी को परीक्षित जन्म ,वराह अवतार, 3 जनवरी को सती चरित्र ,ध्रुव चरित्र ,4 जनवरी को अजामिल प्रसंग ,प्रहलाद चरित्र , 5 जनवरी को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन कथा, 6 जनवरी को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, माखन लीला ,7 जनवरी को गोवर्धन लीला ,रुक्मणी विवाह, 8 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, चढ़ौती व शोभायात्रा और अंतिम दिवस 9 जनवरी को गीता ,तुलसी वर्षा, हवन यज्ञ ,पूर्णाहुति, कपिला तर्पण ,किया जाएगा पराशर परिवार ने बताया कि अपने पितरों के स्मृति में यज्ञ कराया जा रहा है जिसमें परिवार के अन्य सदस्यों श्रीमती तुलसी बाई राधेश्याम, पाराशर श्रीमती शांति ,श्रीमती श्यामा ,श्रीमती पुष्पा चित्रसेन ,श्रीमती हेमलता दीपक पाराशर, श्रीमती लक्ष्मी प्रकाश पाराशर ,श्रीमती करुणा महेश पाराशर ,श्रीमती सत्यभामा नरेंद्र नागवंशी, श्रीमती स्वाति विजय छत्रीय , अशोक, श्रीमती नीतू मुरलीधर ,श्रीमती रीना नरेंद्र, श्रीमती प्रीति ललित , का विशेष सहयोग और योगदान रहेगा।
