पीड़ित व्यापारीयों ने ज्ञापन सौंपा/डीवाईडर हटाओ व्यापार बचाओ का नारा दिया
दुर्ग (सतीश पारख)। दुर्ग शहर के सबसे प्रमुख व्यवसायिक मार्ग इंदिरा मार्केट व स्टेशन रोड़ पर व्यापारियों की असहमति के बावजूद बनाया गया रोड डिवायडर अब शहर के व्यापार के लिए अभिशाप बनता जा रहा है । ऑनलाइन, मल्टी स्टोर व कार्पोरेट जगत से प्रतियोगिता जैसी वैश्विक चुनौती के बाद डिवायडर जैसी स्थानिय समस्या ने अब इंदिरा मार्केट और स्टेशन रोड के व्यापार को अपने चपेट में लेना शुरु कर दिया है । डिवायडर की वजह से वाहन चालन में होने वाली परेशानी की वजह से दुपहिया व चोपहिया वाहनों से आने वाले ग्राहक अब दूसरे बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं । कई दुकानदारों ने जब अब नियमित रुप से आने वाले कस्टमरों से वजह जाननी चाही तो सबका यही जवाब था कि एक तो पार्किंग नहीं है दूसरा अब डिवायडर की वजह से सहजता से गाड़ी चलना संभव नहीं हो रहा है, जरा सी असावधानी से हरदम दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । डिवायडर से हो रहे नुकसान व ग्राहक के पलायन जैसी समस्याओं से जुझने के लिए अब व्यापारियों ने कमर कस ली है । हस्ताक्षर अभियान के प्रारंभ में ही इंदिरा मार्केट व स्टेशन रोड जैसे प्रमुख मार्ग पर स्थित 250 से भी अधिक व्यापारियों ने डिवायडर तोडे जाने की मांग वाले ज्ञापन में अपनी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर किया है व यह संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है । इस ज्ञापन को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिक मंडल विगत छ: सात दिनों से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर रहा है व उन्हें डिवायडर से हो रहे नुकसान व व्यापार व जन सामान्य के लिए निर्मित हो रही विषम परिस्थिति से अवगत कराते हुए डिवायडर तोडे जाने के लिए ज्ञापन सौंपा जा रहा है । डिवायडर हटाने के लिए किये जा रहे आंदोलन को और अधिक तेज व प्रभावी बनाने के लिए आज सिटी सेंटर मॉल, फरिश्ता कॉम्पलेक्स में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई जिसमें अनिल बल्लेवार, सुरजीत सिंह सलूजा, बसंत कुमार मोदी, राज आढ़तिया, विनेश वाघेला आदि ने कहा कि डिवायडर हटाने के अभियान का जन आंदोलन का रूप दिया जायेगा । स्थानिय जनप्रतिनिधियों, दुर्ग शहर के सभी पार्षदों से व्यापारी मिलेंगे । सत्ताधारी व विपक्ष दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों से व्यापारी मिलकर डिवायडर हटाने में उनका सहयोग व समर्थन मांगेंगे । नगर के महापौर, विधायक व सांसद सभी से मिलकर ज्ञापन सौंपा जायेगा व व्यापार हित, जनहित व नगर हित में डिवायडर को तोडने के लिए आगे आने की अपिल की जायेगी । व्यापार जगत की शिर्ष संस्था चैम्बर ऑफ कॉमर्स और कैट के स्थानिय व प्रादेशिक संघठन का भी सहयोग लिया जायेगा । मिटींग में संबंधित मंत्री व मानननीय मुख्यमंत्री तक इस जन आंदोलन को लेकर जाने का संकल्प उपस्थित व्यापारीयों ने लिया । हर प्रजातांत्रिक तरिके से डिवायडर का विरोध व उसे हटाने के लिए आंदोलन को सडक की लडाई तक ले जाने के लिए व्यापारी कृत संकल्पित हुए । आवश्यकता पड़ने पर विरोध स्वरुप प्रभावित क्षेत्र का बाजार बंद रखने तक भी सभी की सहमति दिखी । डिवायडर हटाने की मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए व्यापारियों ने एक कार्ययोजना तैयार कि जिस पर क्रमश: अमल किया जायेगा । बाजार में आने जाने वाले नागरिकों व दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी इस डिवायडर हटाने की मुहिम से जोडने की योजना पर सहमति बनी है । इंदिरा मार्केट व स्टेशन रोड के हर प्रतिष्ठान में डिवाडर हटाओ व्यापार बचाओ का बैनर व पोस्टर लगाया जायेगा, प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को पाम्पलेट देकर इस जन आंदोलन से जोडा जायेगा । प्रिंट मिडिया, टीवी मिडिया, वेब पाेर्टल मिडिया से भी शहर के व्यापार जगत के लिए कैंसर बनते जा रहे डिवायडर से निजात पाने सहयोग व समर्थन मांगा जायेगा । सभी व्यापारियों ने सोशल मिडिया में भी डिवायडर हटाओ जन आंदोलन की मुहिम चलाने का संकल्प लिया है । सभी व्यवसायी डिवायडर के विरोध स्वरूप वॉटसएप व फेसबुक में डिवायडर हटाओ व्यापार बचाओ नारे के साथ डीपी लगायेंगे व डिवायडर हटाओ जन आंदोलन की गतिविधियां पोस्ट करेंगे ।
इंदिरा मार्केट व स्टेशन रोड़ व्यापारी संघ के प्रतिनिधि के रुप में अनिल बल्लेवार, बसंत कमार मोदी, राज आड़तिया, सुरजीत सिंह सलूजा , विनेश वाघेला, दिनेश सुराना, श्रीनिवास शर्मा, जगदीश केवलतानी, टीकमदास मोहनानी, नवीन कमार अठवानी, राजा सेलकाॅम, निलेश खण्डेलवाल, किरण पटेल, विनय वर्मा, विजय सचदेव, निखिल मोहनानी, बालानी जी, नवकार कटपीस, सतीश जसवानी, धरम सिंह, शंकर साहबानी, दिलशाद खान, शेख फैजुद़दीन, किंग मोबाईल, कृष्णा जिंस, एन.के. मोदी आदी व्यापारी बैठक में उपस्थित थे ।