रोशन सिंह@उतई । नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वरा जिलाधीश पुष्पेंद्र मीणा से मुलाकात कर नगर में प्रस्तावित पालिका बाजार, केंद्रीय सहकारी बैंक के लिये जमीन एवँ अन्य सरकारी जमीन का अधिपत्य नगर पंचायत उतई के नाम करने, प्रस्तावित बाएपास का मुआवजा राशि जल्द हितग्राहियो को आबंटन करने, जल आवर्धन योजना अंतर्गत पुरई खम्हारिया रेलवे लाइन के पास पाइप लाइन कार्य जल्द पूरा करवाने हेतु ज्ञापन दुर्ग कलेक्टर को दिया गया।जिस पर दुर्ग कलेक्टर मीणा द्वारा संज्ञान में लेते हुए जल्द ही इन कार्यो को करने की बात कही।इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा लोक निर्माण प्रभारी तोषण साहू पार्षद राकेश साहू सुरता सिंग गढ़े प्रह्लाद वर्मा बिरेन्द्र गोस्वामी एल्डरमेन प्रेमनारायण साहू उपस्थित थे।