उतई। ग्राम करगाडीह में गुरुघासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे प्रभात फेरी निकाल कर किया गया पश्चात पंथी नृत्य हुआ उसके ध्वजारोहण हुई।उसके बाद अतिथि आगमन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे।अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने की। जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड ,प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति राजेश साहू,अध्यक्ष वृहताकार सहकारी समिति उतई दिवाकर गायकवाड सरपंच घनश्याम गजपाल उप सरपंच संतोष सोनवानी अध्यक्ष यादव समाज टीकम यादव अध्यक्ष साहू समाज किशोर साहू करगाडीह थे।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जैतखाम में पूजा अर्चना कर गुरुघासीदास को नमन किया।स्वागत भाषण सरपंच घनश्याम गजपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया और उनके द्वारा ग्राम में मिडिल स्कूल खोले जाने की मांग के साथ साथ ग्राम विकास के लिए विभिन्न मांगे मंत्री जी के समक्ष रखा।मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने संबोधित करते हुए कहा की ग्राम करगाडीह में गुरुघासीदास की जयंती ग्राम के सभी समाज के लोग मिलकर मानते है ये इस ग्राम की सबसे बड़ी उपलब्धि है,महान संत गुरु घासीदास का मूल मंत्र भी यही था,मानव मानव एक समान हम सभी को एकजुट होकर चलना है तभी एक अच्छा समाज का निर्माण होगा,भेदभाव, राग द्वेष,नशापान से दूर होकर परोपकारी हो कर किया जाने वाले हर कार्य सफल होते है।एक छोटे से कुल में पैदा होकर भी महान बना जा सकता है कोई जरूरी नहीं है बड़े कुल में हो पैदा होकर महान बनना।कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। गोठान समिति द्वारा पैरादान करने वालो को शाल श्रीफल से सम्मानित किया एवं ग्राम पंचायत द्वारा गरीबों को कंबल वितरित किया।आयोजक समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।इस दौरान नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा पार्षद तोषण साहू भरत चंद्राकर सरपंच वामन साहू गोवर्धन बारले दिलीप साहू जामवंत गजपाल पिलेश्वर साहू मनीष सोनवानी रूपेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
करगाडीह में गुरुघासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES