**बेमेतरा/साजा(सुनील नामदेव)आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भेंट मुलाकात कार्यक्रम ठेलका में ग्रामीणों मांग पर मंच से ही करोड़ो रूपए के विकास कार्यो की घोषणा की जो इस प्रकार हैं,1. ठेलका एवं बोरतरा में नवीन महाविद्यालय की घोषणा।2. ठेलका एवं खैरझिटीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा।3. ठेलका / परपोड़ी / मोहगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की घोषणा।4. गोपालपुर एवं दर्री में हाई स्कूल की घोषणा ।5. सुवरातला/ घोटवानी/ कन्हेरा / धिवरी / कोपेडबरी में हाई स्कूल का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा।6. तेन्दुआ नवापारा के पास डोटू नाला में पुल / बोरतरा मार्ग पर कर्रा नाला में पुल / मोहगांव के पास सुरही नदी में पुल / कोंगियाकला सुरही नदी में पुल / पदुमसरा में पुल निर्माण।7. देवकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन।8. साजा- बोरतरा-परपोड़ी / गाड़ाडीह- बुन्देली देवकर / बीजा-केशतरा- लालपुर-ठेलका-बेलतरा-भेण्डरवानी- चिल्फी / तिरियाभाठ-देवकर- जामगांव / बेलतरा – सोमईखुर्द मार्ग निर्माण की घोषणा।9. मुंगसाटोला / ठेलका / मोहगांव में मिनी स्टेडियम की घोषणा।10. सुवरतला / केहका / कोंगियाकला में हायर सेकण्डरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा।11. ठेलका में सर्व मांगलिक भवन की घोषणा।12. गाड़ा भाटा -भरदा लोदी में सड़क निर्माण की घोषणा।13. भंडरवानी में सुरही नदी में पुल निर्माण की घोषणा।