दुर्ग। केलाबाड़ी निवासी प्रभा यादव को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। वे स्व. छबिलाल यादव एवं स्व. रामबाई यादव की सुपुत्री है। उन्हें यह उपाधि उनके शोध विषय आधुनिक कृषि तकनीकी का कृषि पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषणः कांकेर जिले के विशेष संदर्भ में दिया गया है उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. विनोद कुमार जोशी विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र,डॉ. राधा बाई शासकीय महाविद्यालय रायपुर के निर्देशन में पूरा किया है। प्रभा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, माता पिता, चाचा चाची, दीदी जीजा एवं भाई अमित व नितेश को दिया है।