खबर हेमंत तिवारी ।।छुरा। छत्तीसगढ़ राज्य कैंपा योजना अंतर्गत दो दिवसीय जंगल मितान प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर के प्रथम दिवस कामराज मे जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन सभापति रजनी चौरे उपस्थित रही विशेष अतिथि के रुप में हेमलता ध्रुव जनपद सदस्य, जागृति ठाकुर जनपद सदस्य, आलाराम ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य,समाजसेवी शीतल धुव, टीकम ठाकुर,ग्राम पटेल शामिल हुए सर्वप्रथम आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय छुरा के 12 छात्र शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय छुरा के 18 छात्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा के 12 छात्र कामराज एवं पेंड्रा के विद्यालय के 50 से अधिक छात्र छात्राओं के साथ वन परीक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान डिप्टी रेंजर, धनेश कुमार सिन्हा,मनोज दीक्षित,शिक्षक गण चिंताराम सिन्हा,टीपी साहू,पीएल सिन्हा, हीरालाल साहू ,के के साहू वनपाल स्पेशल,तुलसी ध्रुव बिट गार्ड,चिंताराम साहू बीट गार्ड देवरी,पुरुषोत्तम ध्रुवा बीट गार्ड आदि के साथ अतिथि एवं ग्रामीणों के साथ वन भ्रमण के लिए गए जहां रेंजर दीवान एवं डिप्टी रेंजर सिन्हा द्वारा बच्चों को वन के पेड़ पौधों से परिचित कराया गया जिनमें बेलवा हल्दु हर्रा रोहिणा बोदल चिरायता रोहिणा मुंडी कसही मोदगर कुरु धामन तेंदू सरई बिरहा महुआ की उपयोगिता के विषय में बताया बीच-बीच में जंगल के बीच-बीच दीमक के भोडू बोल्डर चेक डैम ईजेपी पेड़ के कंद के विषय में जानकारी दें गिलहरी की आवाज से हिंसक जंगली जानवर की उपस्थिति के विषय में बताया हाथी पांव के गड्ढे से उसकी ऊंचाई जानना जंगली जानवर के टॉयलेट देखकर उसके स्वास्थ्य के विषय में बारे में बताया छुई मिट्टी जिसमें कैल्शियम मैग्नीस होता है उसका वनों में उपयोगिता एवं जानवरों में उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया ग्रामीणों द्वारा डोंगरी के नीचे वनदेवी की स्थान की जानकारी दी गई बड़े बच्चों ने भालू एवं तेंदुआ के गुफा को देखा लगभग ढाई घंटा पूरा वन विभाग के कर्मचारी जनप्रतिनिधि शिक्षक छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण जन जंगल में एक साथ विचारों का आदान प्रदान किए पश्चात विभाग द्वारा वन भोज की व्यवस्था की गई थी स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाएं भोजन उपरांत सभा में परिवर्तित आयोजन में सभी को वन रक्षा वन्य प्राणियों के संरक्षण वृक्षारोपण के लिए शपथ दिलाया गया जागृति कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में सुयश धर दीवान रेंजर ने जानकारी दी कार्यक्रम को रजनी चौरे व आलाराम ठाकुर ने संबोधित किया कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीत कविता एवं अनुभव की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम का संचालन डिप्टी रेंजर धनेश सिन्हा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीकम सेन,संजय,बृजलाल, उदयराम,कलीराम,श्रवण कुमार, आनंद कुमार,केसरी भाई,खुशबू, प्रकाश,निर्मलकर,नंद झरोखा कुर्रे,समाजसेवी शीतल ध्रुव, पुनितराम ठाकुर व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
