**नवागढ़(सुनील नामदेव)- नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खपरी (एन) में आयोजित परम पूज्य विश्व वंदनीय बाबा गुरुघासीदास जी के जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिताश्री मुख्य अतिथि नंदकुमार बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष जनचेतना मजदूर महासभा,एवंअध्यक्षता अयोध्या चंद्राकर पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा विशिष्ट अतिथि श्री विजय बघेल जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। ग्रामवासियों एवं पंथी नरतक दल के सदस्यों के साथ भव्य आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नंदकुमार बघेल ने एवं समस्त अतिथियों ने गुरुगद्दी का दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिए बाबा गुरुघासीदास जी से कामना किए. ग्रामवासियों को संबोधित करते हुवे कहा परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी ने 266 साल पूर्व मनखे मनखे एक बरोबर का संदेश दिया है उस जमाने में व्याप्त मात्र में छुआ छूत था। सत्य के राह पर चलने वाले हर व्यक्ति को सतनामी कहा। गुरुघासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य ,अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया .उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय है।,श्री ज्ञानदास,श्री साधराय मधुकर , संतोष साहू, राकेश साहू ताराचंद भास्कर, भुवन वर्मा, राजेंद्र खुराना, डा.कपिल साहू, डा.पी के विश्वास, डा, खांडे सहित आसपास के सरपंच गण उपस्थित थें….
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए
RELATED ARTICLES