खबर हेमंत तिवारी पांडुका. शक्ति दिवस के अवसर पर आदिवासी हलबा समाज रवेली द्वारा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाला गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे हलबा समाज प्रमुख मातृशक्ति पितृशक्ति युवाशक्ति की उपस्थिति में मां दंतेश्वरी की पूजा कर आदिवासी वेशभूषा गाजे बाजे तीर कमान के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई सर्वप्रथम शीतला माता देवालय व ग्राम की देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मां दंतेश्वरी की जयकारे, शक्ति दिवस अमर रहे के नारे के साथ ग्राम भ्रमण किया गया। साथ ही मां दंतेश्वरी की झांकी निकाली गई जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कलश यात्रा में गांव के अन्य समाज की बेटियां भी सम्मिलित हुए। हल्बा आदिवासी समाज रवेली ने शक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया। महिलाओं ने रंगोली सजाकर सामाजिक हित का संदेश दिया । कार्यक्रम के दौरान नन्हे-नन्हे बच्चों ने क्षेत्रीय भाषा में नृत्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित हल्बा समाज प्रमुख द्वारिका कश्यप, अध्यक्ष ग्राम विकाश समिति, कुलेश्वर राणा, गणेश कश्यप, टोकेश्वर बिसेन, श्यामलाल कश्यप, बेलन कश्यप, दशरथ कश्यप, दिनेश कश्यप, लक्ष्मीनारायण कश्यप, जागेश्वर कश्यप, नंदलाल कश्यप, रेखराम कश्यप, बंशीलाल भंडारी, सुबेलाल कश्यप, उमेश कश्यप, घनाराम भंडारी, चम्मन कश्यप, सोतन कश्यप, ऐशराम भंडारी, अमरीका कश्यप, रवि कश्यप, चंद्रहाश कश्यप, मातृशक्ति में श्रीमती शुशीला कश्यप, डालबाई, तुलेश्वरी पुजारी, चित्ररेखा बाई, शिवकुमारी, प्रमिला बाई, सुरेखा बाई, सविता कश्यप, नंदनी कश्यप, तिजिया बिसेन, एवम समस्त हल्बा समाज रवेली की उपस्थिति रही।
