उतई। नगर पंचायत उतई उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने प्रेसवार्ता जारी करते हुए भाजपाईयों द्वारा विगत दिनों सड़क निर्माण को लेकर बाजार चौक उतई में किए गए प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा है कि अपने शासन काल में गौरव पथ का निर्माण नहीं करा पाने वाले भाजपाई किस मुँह से आज सड़क को लेकर आंदोलन कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी की सत्ता आते ही सबसे पहले प्राथमिकता गौरव पथ निर्माण को दिया गया मिनी माता चौक उतई से मचांदूर , उतई – अण्डा एवं उतई रिसामा मार्ग को भी चौड़ीकृत कर पक्का सड़क निर्माण किया गया इससे आवागमन आसान होने से उतई के व्यापारियों को इसका लाभ हुआ है स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग पर क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल से बायपास मार्ग को भी मंजूरी मिली है जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद इसका भी निर्माण पूरा हो जाएगा इससे उतई नगर के बीच से गुजरने वाली सड़क पर आवागमन का दबाव कम हो जाएगा श्री वर्मा ने कहा कांग्रेस शासन काल में अनेक सड़कों निर्माण हुआ है रिसाली – उतई -पाटन फोरलेन, उतई – डुन्डेरा – सोमनी मार्ग निर्माण भी पूर्णता की ओर है इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी इसी प्रकार नगर के अभी दो तलाब का सौंदर्यीकरण होना है जिसमें पूरइया तालाब और शीतला तालाब दोनों का टेंडर हो गया है जिसका कार्य अतिशीघ्र चालू होने वाला है जबकि भाजपा शासन के 15 सालों में एक भी तलाब का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में कुछ नहीं करा पाने वाले भाजपाईयों के पेट में इन विकास कार्यों के होने से पीड़ा हो रही है वे इसे नहीं पचा पा रहे हैं