शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कला व संस्कृति के संर्वधन के साथ क्रिसमस डे,तुलसी पूजन जयंती व माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी जन्मदिन के अवसर पर आनलाइन शिकसा भूले बिसरे हिन्दी गीत “सदाबहार नगमे कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस”के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना रजनी साहू सहायक शिक्षक असौदा सक्ती राजगीत रागिनी साहू कक्षा ग्यारहवीं डुण्डेरा बालोद ने प्रस्तुत कर किया । सर्वप्रथम संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन”आस”, प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू,संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, प्रवक्ता राधेश्याम कंवर ने अपना अपना विचार प्रगट किया । कार्यक्रम में शिवकुमार निर्मलकर शिक्षक नारधा धमधा दुर्ग, संगम वर्मा बी.एस.सी.द्वितीय वर्ष पाटन दुर्ग, राजीव लोचन कश्यप व्याख्याता सेमरिया जांजगीर, प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर,शिवकुमार अंगारे सेवानिवृत्त शिक्षक बंगला मटिया बालोद, अश्विनी कुमार उइके सहायक शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, ज्वाला प्रसाद बंजारे, शिक्षक भिलाई बलौदा, जांजगीर, रामलाल कोसले प्रधान पाठक बछौद बलौदा जांजगीर, डॉ. माधुरी त्रिपाठी रायगढ़,रामकुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, प्रीति चन्द्र “मल्लिका” सहायक शिक्षक संगवाकापा मुंगेली, चेतन सिंह चौहान व्याख्याता आरंग, रूक्मिणी राजपूत सेवानिवृत्त प्रधान पाठिका टेरम रायगढ़, गीता उपाध्याय प्रधान पाठक रामभाठा रायगढ़, आरती मेहर रायगढ़, संयोगिता रात्रे सहायक शिक्षक सक्ती आदि ने गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया। इस अवसर पर अमृत लाल साहू,राधेश्याम कंवर, लोकेश कुमार रावटे, उषा दिनेश,वैशाली कोशले, सविता जायसवाल आदि उपस्थित थे ।
शिकसा भूले बिसरे गीत “सदाबहार नगमे का हुआ आयोजन*
RELATED ARTICLES