छुरा। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज प्रांतीय आह्वान पर रायपुर चलो रायपुर चलो राज्यपाल महोदय ने आश्वत किया था 32 प्रतिशत विधेयक जैसे ही विधानसभा में पास होगें वैसे ही मैं तुरंत हस्ताक्षर करूंगी लेकिन इस आरक्षण अधिनियम को दिनांक 02,12,2022 को विधानसभा में सभी दलों के विधायक के 90 के 90 विधायकों द्वारा सर्वसम्मति पारित करने के बाद सरकार द्वारा महामहिम राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत किया है परंतु आज 22 दिन बाद भी हस्ताक्षर नहीं की गई है इससे पूरा आदिवासी समाज आहुत और ठगा महसूस कर रहे हैं जब-जब आदिवासी समाज अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर आशान्वित रहता है तब तब नियमों के अड़े में लटकाने भटकाने का प्रयास होता है जब आदिवासी समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे 32% आरक्षण विधेयक पर माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय हस्ताक्षर के मांग को लेकर 27 दिसंबर 2022 मंगलवार को राजधानी रायपुर बुढ़ापारा तालाब स्थित धरना स्थल मैं प्रातः 11:00 बजे से राजभवन घेराव का कार्यक्रम आयोजित है।सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर,सरपंच संघ ब्लांक अध्यक्ष लेखराज ध्रूवा,तहसील अध्यक्ष कौशलसिंह ठाकुर,शीतल ध्रुव,पुनितराम ठाकुर के संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।तथा अधिक से अधिक संख्या में समाज गंगा को उपस्थिति की अपील की है।