खबर हेमंत तिवारी,,,,,,,,, पांडुका /मोर आवास मोर अधिकार अभियान कार्यक्रम में प्रवक्ता के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर श्वेता शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में अपनी उद्बोधन दिया । उन्होंने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा की 4 साल की शासन में विफल रहकर सिर्फ केंद्र शासन के योजनाओं के भरोसे अपनी सरकार चला रहे हैं । आगे उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाए गए पीएम आवास का फायदा लोगों को नही दे पा रहे है 11 लाख से ऊपर पीएम आवास लाभार्थियों को धोखा दिया है इस योजना के तहत गरीबों का आशियाना का सपना टूट चुका है , लेकिन अब हम प्रत्येक गरीबों को उनका हक दिलाएंगे आज पांडुका के प्रतीक्षा सूची में पड़े हितग्राहियों का फार्म भरकर सरकार मांग करेंगे ।आगे उन्होंने भूपेश सरकार पर हमला बोलते कहा की हांथ में गंगाजल लेकर शराब बंदी की कसमें खाकर अब स्वयं घर घर शराब पहुंचा कर वह अपना राज्य चला रहे हैं ।साथ ही राजिम विधायक अमितेश शुक्ला पर भी उन्होंने कहा की सिर्फ अपने पूर्वजों के गुणगान कर राजनीति कर रहे है लेकिन वे खुद राजिम विधानसभा के लोगों को ठगते रहे हैं कुछ नही कर पा रहे हैं । पांडुका मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की भुपेश से मांग कर जल्द ही हितग्राहियों का मांग पूरा किया जाएगा ,अगर भूपेश सरकार नही करेगी तो आगे हक की लड़ाई लड़ी जाएगी ।मोर आवास मोर अधिकार अभियान के इस कार्यक्रम में प्रवक्ता के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा के साथ मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय , महामंत्री द्वय प्रकाश सिन्हा, किसन कांड्रा , कार्यक्रम प्रभारी गोविंद तिवारी , संयोजक स्निग्धा शर्मा दुलारी साहू ,हेमलता साहू , शिवांगी चर्तुवेदी संचालक के रूप में युवा मोर्चा मंत्री गौतम शर्मा , बुध अध्यक्ष बागे जी पुरुषोत्तम चक्रधारी एवम कार्यकर्ताओं के साथ सैंकड़ों ग्रामीण सम्मिलित हुए ।