**बेमेतरा(सुनील नामदेव)-छत्तीसगढ बचाओ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बेमेतरा जिला मुख्यालय में श्रीराम मंदिर प्रांगण में जंगी सभा का आयोजन हुआ,जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता,पूर्व मंत्री,कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी हैं, तब से लूट खसोट की सरकार चल रही हैं,राज्य सरकार केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी रोड़ा लगाया जा रहा हैं,उद्योगपतियों को लाभ पंहुचाने के लिए नियम कानून को ताक में रखकर कृषि प्रधान क्षेत्र में उद्योग लगवाया जा रहा हैं,भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ में सरकारी योजनाओं में ठेका सिस्टम लागू कर सरकारी खजाने को सुनियोजित साजिश कर लूट रही हैं,साथ में आये अन्य वक्ताओं नें आरोप लगाया हैं कि छत्तीसगढ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी हैं तब से लेकर आज तक भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं,अवैध उत्खनन,अवैध शराब, अवैध कोयला उत्खनन,भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारीयों को संरक्षण प्रदान कर रही हैं,कार्यक्रम में जिले के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भारी-भरकम भीड़ के साथ उपस्थित थें,