*नवागढ़-(सुनील नामदेव) नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अँधियारखोर में संसदीय सचिव मा.गुरुदयाल बंजारे जी मुख्य अतिथि में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया. विद्युत विभाग के नवीन कार्यालय के प्रारंभ होने से संबंधित कार्यों के लिए अब ग्रामीणजनों को नवागढ़ नहीं जाना पड़ेगा.इस अवसर पर श्री तिलक घोष (अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़), श्री संतोष साहू (जनपद सदस्य), श्री बलभद्र सिंह ठाकुर (अध्यक्ष सेवा समिति), श्रीमती नेहा प्रहलाद साहू (सरपंच), श्रीमती जानकी बाई (मरका सरपंच), श्री जीवन साहू (तोरा सरपंच), श्री मनीष साहू (प्रतापपुर सरपंच), श्री रामसागर साहू (बरबसपुर सरपंच), श्री अरमान साहू, श्री तोरन निषाद (पार्षद), श्री तुलसी बांधे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.
अंधियारखोर में बिजली विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय का शुभारम्भ किया गया*
RELATED ARTICLES