देवरीबंगला / ग्राम पंचायत भंडेरा के बाजार चौक में व्यावसायिक परिसर तथा सुलभ शौचालय का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच खेमिन ढाले थी। अध्यक्षता उपसरपंच रमेशकुमार साहू ने की। सरपंच ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से गांव को विकास कार्यों के साथ जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है। ग्राम पंचायत की ओर से सांसद, विधायक, जिला तथा जनपद सदस्य के सहयोग से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है। संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद के प्रयास से ग्राम में वृहद नल जल योजना व फरदफोङ से हथौद मार्ग का डामरीकरण किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को सुविधा होगी। उपसरपंच ने कहा कि भंडारा की हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया गया है। लेकिन शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने शीघ्र शिक्षक व्यवस्था करने की मांग की। इस अवसर पर पंच रामकुमार सिन्हा, मनोजकुमार यादव, संजय डहरिया, कुम्ही ठाकुर व सचिव राधेलाल श्रीवास उपस्थित थे।
भंडेरा में व्यवसायिक परिसर का हुआ भूमिपूजन
RELATED ARTICLES