*देवकर-(सुनीलनामदेव)* बेमेतरा जिले के देवकर नगर पंचायत के जैन समाज के लोगों जैन तीर्थ श्री सम्मेलन शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बुधवार 21 दिसंबर को जैन भवन गांधी चौक देवकर से जैन श्री संध, महिला मंडली, नवयुवक मंडल, बालिका मंडल,ने एक साथ मौन रैली निकाली जो नगर के गांधी चौक, महावीर चौक,बस स्टैंड,होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। यह विरोध प्रदर्शन एवं मौन रैली झारखंड सरकार की ग़लत निर्णय जहां जैन समाज का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर तीर्थ को पिकनिक स्पॉट घोषित करने के विरोध में किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया यह ज्ञापन राष्ट्रपति, राज्यपाल, पर्यटन मंत्री, प्रधानमंत्री ,आदि के नाम पर ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया है कि जैन तीर्थ को पहले के जैसा रहने दीया जाये यह जैन धर्म की धरोहर एवं आस्था का केंद्र है इस पर किसी भी तरह की हस्तक्षेप जैन समाज को मंजूर नहीं है और अगर झारखंड सौरेन सरकार अपने इस ग़लत फैसले को वापस नहीं लिया तो देश, प्रदेश, जैन समाज के लोगों द्वारा आने वाले दिनों में जोरदार विरोध प्रदर्शन एवं उग्र प्रदर्शन कर अपने अधिकार के लिऐ कड़ा विरोध कर सड़क पर उतरेगी।