**छुरा……ग्राम बोड़राबांधा(ब) में ग्रामीण स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसम्बर दिन शनिवार को रखा गया था।जिसका समापन समारोह 18 दिसम्बर दिन रविवार को समापन हुआ पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमति तोकेश्वरी मांझी जी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा,अध्यक्षता पुनारद ठाकुर जी सरपंच ग्राम पंचायत बोड़राबांधा ब,विशेष अतिथि श्रीमति केशरी नोहर ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,कौशल सिंह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत कोसमबुढा़,विष्णु नागेश सरपंच ग्राम पंचायत परसदाखुर्द दीपक पाण्डेय पूर्व सभापति ज.पं.छुरा,कृष्ण कुमार नेताम,फारेस्ट ग्राम बोड़राबांधा कदम मांझी,मनोज पटेल समाजसेवी,पुनितराम ठाकुर मंचासीन थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ने कहा खेल को खिलाडी़ भावना से खेलना चाहिए।हार व जीता तो लगे रहता है जिसमें प्रथम रुवाड़ के टीम को10001रुपये एवं ट्राॅफी टूकेश्वर ठाकुर द्वारा दिया गया।द्वितीय तमोरा के टीम को 7001 रुपये ग्राम पंचायत बोड़राबांधा सरपंच पुनारद ठाकुर के द्वारा एवं ट्रॉफी मुकेश कुमार पहाडिया के द्वारा दिया गया।तृतीय खुडियाडीह 4001रुपये ट्रॉफी स्वर्गीय वेद प्रकाश भारती पटेल व रोहित कुमार नागेश द्वारा दिया गया।चतुर्थ हांथीगढ़ के टीम को नोहर सिंह नेताम द्वारा 2000 रुपये एवं ट्राॅफी महेश कुमार ध्रुव खुडियाडीह के द्वारा दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाना में विशेष सहयोग चनेश्वर नागेश,रोहित नागेश, दिनेश नागेश,लाल सिंह निषाद, रेवा राम नागेश,कुलेश्वर पटेल, एस कुमार,टीकम नेताम,उत्तम मरकाम,शेखर पटेल तुलेश नागेश,ग्रामीण जन भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का मंच संचालन टुकेश्वर ठाकुर के द्वारा किया गया।