हेमन्त तिवारी,,,
फिंगेश्वर /-जिले में खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। रेत के अवैध कारोबार से जुड़े ठेकेदार शासन प्रशासन के नियमो को धता बताकर बेख़ौफ़ अवैध उत्तखन्न कर नदी के अस्त्तित्व को खत्म करने में लगे है। ऐसा ही एक मामला विकास खंड फिंगेस्वर के ग्राम बिरोड़ा का है जहा रेत के अवैध कारोबार रात दिन बेख़ौफ़ चलने से परेशान महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने लामबन्द होकर जिला कार्यालय पहुंच कर अपर कलेक्टर अविनाश भोई को लिखित में हस्ताक्षर युक्त शिकायत करते हुवे रेत के अवैध उत्तखन्न पर तत्काल रोक लगाने मांग किये है। बता दे की ग्राम बिरोड़ा में एक लम्बे समय से चल रही अवैध रेत के कारोबार से ग्राम के आम निस्तारी की सड़कें व आवागमन के प्रमुख मार्ग रेत के भारी वाहनों से जर्जर व बदहाल होने के साथ ही कभी भी एक बड़ी घटना होने का डर ग्रामीणों में बना हुआ है।बहरहाल मामले की लिखित में शिकायत किये जाने पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने तत्काल खनिज विभाग की टीम भेजकर कर तत्काल कार्यवाही किये जाने की जानकारी दिए है।इस तरह का रेत घाट सरकडा का भी है । यहा भी रात के अंधेरे में सप्लाई का कार्य धड़ल्ले से किया जाता है दिन में लोगो को और प्रशासन की आंख में धूल झोंकने के लिए मजदूरों से कार्य कराया जाता है और शाम होते ही दो से तीन चैन माउंटेन से लगभग सैकड़ों ट्रिप हाइवा से रातों रात राजधानी रायपुर भिलाई दुर्ग जैसे बड़े शहरों में पहुंचा दिया जाता है ।पिछले महीनों ये सब खेल चल रहा है । पर जब तक शिकायत नही होगा तब तक अपने अधिकार से कार्यवाही नही करेगा खनिज विभाग,, क्यों की यह विभाग पूरी तरह मन बना लिया है ।की आप जब तक शिकायत नही करोगे तब तक हम कार्यवाही भी नही करेंगे ।।।।
