देवरीबंगला / समवेत शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के प्रस्ताव पर जैन समाज आक्रोशित हो गया है। जैन श्री संघ देवरी बंगला के अध्यक्ष सुनील गोलछा व नरेंद्र सुराणा ने कहा कि केंद्र सरकार धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल घोषित कर रही है लेकिन कुछ धार्मिक स्थल पवित्र व पावन स्थल है। पर्यटन स्थल बनने के बाद यह पवित्र स्थल अनैतिक कार्यों का अड्डा बन जाएंगा। जैन धर्म अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत का पालन करता है। सरकार समवेत शिखर को पर्यटन स्थल ना बनाकर धर्म क्षेत्र ही रहने दे। इंदर चंद बाफना ने कहा कि पारसनाथ पर्वतराज व मधुबन को जैन तीर्थ स्थल घोषित करें। प्राचीन प्रमुख जैन धार्मिक स्थल को जागरण वन्य जीव अभ्यारण घोषित करना भी उचित नहीं है। जैन श्री संघ देवरीबंगला ने अपनी मांग को लेकर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में बाबू तथा पुलिस थाना देवरी में थाना प्रभारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में इंदरचंद बाफना, बुधमल जैन, संतोष सिसोदिया, धर्मचंद बाफना, केशव शर्मा, भावेश जैन, माया जैन, काजल जैन, कविता जैन, रिंकू गोलछा, अशोक सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
जैन श्री संघ देवरी बंगला ने तहसील में प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES