रायपुर== विश्विद्यालय में *परम् पूज्य संत गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती मनाई* गई, आज के इस पावन दिवस को *मद्य निषेध दिवस* के रूप में भी मनाया गया इस अवसर पर विश्विद्यालय परिवार के मुखिया *माननीय कुलपति प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा सर्* ने सर्वप्रथमपरम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के बारे में छात्रो को संबोधित कर बताया कि बाबा जी ने तत्कालीन समय की सामाजिक, आर्थिक विषमता तथा शोषण को समाप्त किया और ‘मानव-मानव एक समान’ के संदेश के साथ सत्य अहिंसा दया करूणा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी ।उनके विचार आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है।इसके पश्चात मद्यपान के विरूद्ध छात्रो को शपथ एवं संकल्प दिलाकर रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्विद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ राजेन्द्र जांगड़े, डॉ इंद्रपाल और विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक *प्रोफेसर गजपाल * उपस्थित रहे।अंत मे UTD- NSS के प्रभारी ने कुलपति महोदय का आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया।