***बेमेतरा/देवकर(सुनीलनामदेव)* कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे जी कल शनिवार को साजा विधानसभा क्षेत्र एवं देवकर तहसील के ग्राम गाड़ाडीह, भठगाँव एवं नगर पंचायत परपोड़ी के दौरे पर सहकारी समिति प्रबंधन द्वारा आयोजित गौरव दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।जहां पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने समिति में किसानों के लिए नवनिर्मित किसान कुटीर भवन का लोकार्पण कर क्षेत्र के किसानों को सम्बोधित कर राज्य सरकार के चार साल के दौरान किये विकास कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया।साथ ही उन्होंने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में जहां साजा क्षेत्र को एक भी नये सहकारी सोसायटी और न ही नये धान खरीदी केंद्र नही दी गयी। वही उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में कृषिमंत्री रूप में 37 सहकारी समिति बनाकर किसानों के लिए सुविधा सरल कर दी।जिसका श्रेय भी उन्होंने क्षेत्र के किसानों को दिया। इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के परम्परिक व सांस्कृतिक विरासत को एक अलग ही पहचान देकर सम्मान दिया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष-संतोष वर्मा, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष-विजय दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि-गुड्डू जायसवाल, केशव साहू, अशोक देवांगन, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष-अंजोर यदु, संजू चन्देल, कन्हैया साहू, सेवाराम साहू, गाड़ाडीह सरपँच-बबला साहू, भठगाँव सरपँच-विश्वंतिन बाई साहू आदि शामिल हुए।
छत्तीसगढ गौरव दिवस में शामिल हुए कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे, किसान कुटीर भवन का किया लोकार्पण
RELATED ARTICLES