पाटन। ग्राम सेलूद के बजरंग चौक में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन श्रीमद भागवत कथा रसपान करने के लिए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल का आगमन हुआ l श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित श्री नागेन्द्र महाराज वृंदावन वाले के मुख से वाचन कथा का श्रवण किया एवं भगवताचार्य की श्री चरणों का आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्र वासियों के लिए मंगलमय कामना किया l अपने उद्बोधन में सांसद ने कहा कि कुशल राजनीतिज्ञ वही बन सकता जो धर्म की आन बान शान को बचाये रखने के लिए जनता के बीच धर्म नीति से काम करे l भागवत में ही जीवन का सार निहित है जिसने भगवत ज्ञान का रसपान अंतरात्मा से कर लिया उसका जीवन सफल माना जाता है l भागवत ही हमे मानव दर्शन कराता है l भाग्यवान होते है वो लोग जो अपने जीवन मे भागवत सप्ताह का आयोजन कर पाते है l आयोजक समिति और श्रोता समाज को भी धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस पुनीत अवसर को लाने वाले और सहयोग करने वाले को पुण्य का लाभ जरूर प्राप्त होगा l दर्शन लाभ के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहु, पप्पू चंद्राकर सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l
