पाटन। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर आज पाटन क्षेत्र ग्राम पहंडोर, सेलूद, फेकारी व झीट धान खरीदी केंद्र में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस किसानों का सम्मान कर आयोजित की गई।
सभी स्थानों पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किसान नेता व डायरेक्टर अपैक्स बैंक छ.ग. शासन राकेश ठाकुर जी ने किसानों को गमछा भेंट कर सम्मान किया। श्री ठाकुर ने किसानों को संबोधित करते हुवे कहा कि देश की दशा और दिशा किसान तय करती है, किसान ही विश्व की भूख मिटाता है इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर इस मौके को यादगार बनाने गौरव दिवस के रूप में मनाने निर्णय लिया है इसलिए किसानों कि सरकार ने किसानो की सम्मान कर इस मौके को यादगार बनाया। इस दौरान सभी सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी व प्रबंधक गण सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे ।