- अभिषेक सेन-जामगाँव आर – *गायत्री परिवार की ओर से ग्राम नवागांव बी में 17 दिसंबर से पांच दिवसीय गायत्री एवं प्रज्ञा महापुराण में श्री राम कथा का आयोजन रखा गया है. 17 दिसंबर आज मंगल कलश यात्रा के साथ इनकी शुरुआत होगा कथावाचक आचार्य के माध्यम से 5:30 तक प्रज्ञा महापुराण का आयोजन हो रहा है जिसमें पहले दिन नगर भ्रमण में शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें कन्याएं महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा की शोभा बढ़ाएगी वही 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंजारी धाम रायपुर के आचार्य द्वारा प्रज्ञा महापुराण एवं श्री राम कथा सुनाएंगे! आयोजक समिति प्रज्ञा मंगल एवं समस्त ग्रामवासी नवागांव जी के सानिध्य में.*
नवागांव बी में श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ श्रीमद् प्रज्ञा महापुराण एवं श्रीराम कथा का शुभारंभ आज से ,,,,
RELATED ARTICLES