रोशन सिंह@उतई।18 दिसम्बर बाबा गुरुघासी जी जयंती के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर शुक्रवार को जय सतनाम जय संदेश एवं ग्रामीण सतनामी समाज के संयुक्त तत्वाधान में भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा निकाली गई।
जय सतनाम युवा संदेश के अध्यक्ष ओमकार चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की महिमा को एवं उनके दिए हुए संदेश को जैसे मनके मनके एक समान, जीव हत्या नहीं करना ,मांसाहार नहीं करना ,सत्य पर अडिग रहना ,मूर्ति पूजा नहीं करना, चोरी दुआ से दूर रहना ,किसी प्रकार की कोई नशा नहीं करना ,जाती पाती के प्रपंच में नहीं पढ़ना, स्त्रियों का सम्मान करना इन उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाला गया।
शोभायात्रा ग्राम डुमरडीह से पूजा अर्चना कर मिनीमाता चौक से प्रारंभ हुई जो सद्भावना चौक हथखोज पारा होकर गांधी चौक से बाजार चौक स्थित गुरुद्वारा सेवा समिति होते हुए वापस मिनीमाता चौक में आकर समापन हुई। साथ ही सतनाम शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोंगो के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था।आस पास से आए पंथी दल शामिल रहे जो आकर्षक का केंद्र बना रहा।
डुमरडीह में निकाली गई सतनाम संदेश शोभायात्रा
RELATED ARTICLES