* साजा(सुनील नामदेव बेमेतरा) साजा विधानसभा क्षेत्र के एन .एस. यू .आई . साजा के अध्यक्ष लिकेश साहू के नेतृत्व में बीते दिनों कैबिनेट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी से मुलाकात करके महाविद्यालय के लिए एक साइंस कालेज बिल्डिंग निर्माण कार्य की माँग की थी,जिसे मंत्री जी ने छात्रों की माँग को ध्यान रखते हुए महीने भर अंदर में ही 5 करोड़ रुपये की स्वीकृत कर साजा कॉलेज को सौगात दी हैं।अब साजा कॉलेज में नया साइंस कालेज बिल्डिंग, नया पी. जी. कालेज बिल्डिंग का निर्माण होगा। इस अवसर पर अविनाश चौबे, संतोष वर्मा , परस सिन्हा, मनोज जायसवाल, लिकेश साहू, दिनेश साहू, मनीष माली, जीवेश जंघेल, युगल किशोर, जितेन्द्र प्रजापति, दीक्षा निर्मलकर,सत्यम, निशा, बिनेश्वरी , आराधना, बासु, संध्या, रवि आदि छात्र उपस्थित रहे।