रोशन सिंह@उतई।18 दिसम्बर बाबा गुरुघासी जी जयंती के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को जय सतनाम जय संदेश एवं ग्रामीण सतनामी समाज के संयुक्त तत्वाधान में भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा निकाली जाएगी
जय सतनाम युवा संदेश के अध्यक्ष ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास जी की महिमा को एवं उनके दिए हुए संदेश को जैसे मनके मनके एक समान, जीव हत्या नहीं करना ,मांसाहार नहीं करना ,सत्य पर अडिग रहना ,मूर्ति पूजा नहीं करना, चोरी दुआ से दूर रहना ,किसी प्रकार की कोई नशा नहीं करना ,जाती पाती के प्रपंच में नहीं पढ़ना, स्त्रियों का सम्मान करना इन उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाला जाएगा।
शोभा यात्रा सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत डुमरडीह से पूजा अर्चना कर मिनीमाता चौक से प्रारंभ किया जाएगा जो कि सद्भावना चौक हथखोज पारा होकर गांधी चौक से बाजार चौक स्थित गुरुद्वारा सेवा समिति होते हुए वापस मिनीमाता चौक में आकर समापन होगा जिसकी तैयारी कर ली गई हैं। साथ ही सतनाम शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोंगो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
आस पास से आए पंथी दल रहेंगे आकर्षक का केंद्र
सतनाम शोभायात्रा के लिए आस पास के विभन्न पंथी दलों को आमंत्रण भेजा गया हैं। जो कि यात्रा के दौरान बीच बीच में अपनी प्रस्तुति देती रहेंगी