**बेमेतरा-(सुनील नामदेव)-बेमेतरा शहर के ह्रदय स्थल पुराना बस स्टैण्ड चौंक से दुर्ग रोड़ की ओर पन्द्रह दिनों से पाईप लाईन सुधार के नाम पर बड़ा सा गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया हैं और न ही विभाग के द्वारा दुर्घटना को रोकनें के लिए राहगीरों को सावधान करने के लिए किसी भी प्रकार बोर्ड नहीं लगाया गया हैं कि आगे कार्य चल रहा हैं मुख्य मार्ग होने के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती हैं और प्रशासन दुर्घटना घटने की इंतजार कर रही हैं,इस गढ्ढे से राहगीर तो परेशान है ही लेकिन आसपास के दुकानदार भी परेशान है मुख्य मार्ग होने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा हैं।,