*बेमेतरा-(सुनील नामदेव)-बेमेतरा जिला मुख्यालय से छैः किमी दूर शिवनाथ नदी बोरी में मिले शव के हत्यारों को पकड़ने में बेमेतरा पुलिस सफलता,पुलिस प्रशासन के द्वारा महज पांच घंटे के अंदर ही आरोपियो को पकड़ लिया गया,मृतक के दो पुत्र एवं बूआ के लड़के ने मिलकर हत्या को एक सप्ताह अन्जाम दिया था जिस अमोरा नदी में लेजाकर फेका था,आरोपियों बताया की पिता के अत्यधिक शराब पीने से पूरे परिवार के लोग परेशान थे,मृतक का शराब पीना ही हत्य का कारण बना,पुलिस विवेचना जारी है।
अमोरा नदी में मिले शव के हत्या को तीन लोगो ने मिलकर अन्जाम दिया जिसमें दो पुत्र शामिल थे*
RELATED ARTICLES