हेमन्त तिवारी,,,,
पाण्डुका / गरियाबंद जिले में 12 दिसम्बर से प्रारंभ 18 दिसम्बर 2022 तक फाइलेरिया की दवा रोकथाम के लिए कलेक्टर प्रभात मालिक के निर्देश पर आंगनबांडी़ कार्यकर्ता एवं मितानिनो द्वारा घर घर जाकर फाइलेरिया की बिमारी से बचाने के लिए डी ई सी की दवाई खिलाई जा रही। जिसको लेकर आंगबाडी़ कार्यकर्ता और मितानीन इस कार्य को घर घर जाकर कर्तव्य का निर्वहण करते हुए नजर आ रहे है। वही ग्राम मुरमुरा के आंगनबाडी़ कार्यकर्ता देववती साहू, मितानीन चम्पा बाई साहू, सोहन्दा बाई ध्रुव सहित आदी मितानीनो ने गांव में भ्रमण कर लोगों को फाइलेरिया से रोक थाम के लिए दवा खिलाई जा रही है।