*बेमेतरा-(सुनील नामदेव)-बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज छैः किमी दूर ग्राम अमोरा के शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर एक व्यक्ति की दो तुकड़ कर बोरी में भरकर पुलिया पर छोड़ गया हैं पुलिस प्रशासन जांच पर जुटी,बेमेतरा जिले में आज अंधे कत्ल की ये दूसरी घटना हैं लगातार जिले में हो रही हत्याओं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैं अब देखना हैं कि पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी कबतक सुलझा पायेगी।
बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज छैः किमी दूर अमोरा नदी के पुल पर बोरी में भरा दो टूकड़ा लाश मिला*
RELATED ARTICLES