** बमेतरा-(सुनील नामदेव)- जिला कोटवार संघ के नेतृत्व में कलेक्टर जनदर्शन में बेमेतरा तहसील के कोटवारों ने अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा व निवेदन किया कि बेमेतरा तहसील दाढ़ी उप-तहसील के कोटवारों को नियमित रूप से मानदेय (पारश्रमिक राशि)नही मिल रही है जबकि शासन का निर्देश आदेश है कि कोटवारों को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय दिया जाये लेकिन विगत 04 माह से कोटवारो को मानदेय राशि नही मिली है जिससे तहसील के कोटवारों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानि हो रही है ऊपर से तहसील के कोटवारों को रात्रि में ड्यूटी का काम लिया जा रहा है जबकि शासन का कोई निर्देश आदेश नही है कोई भी कोटवारों को माह में एक बार तहसील हाजिरी के अलावा किसी भी प्रकार की ड्यूटी में नही लगाया जावे,रात्रि ड्यूटी करवाने के विरोध में व नियमित रूप से मानदेय दिया जाए उक्त शासन के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए ,ज्ञापन सौंपने वालो में कोटवार संघ से बेमेतरा तहसील दाढ़ी उप-तहसील कोटवार संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ग्राम नवगांवकला कोटवार,पुसउ मानिकपुरी जी ग्राम डूडा कोटवार,कृषणा निषाद ग्राम साँवतपुर कोटवार,सीताराम सिंह चौहान ग्राम अड़बन्धा कोटवार,भुवाल सिंह चौहान ग्राम अर्जुनी कोटवार,बलदाऊ सिंह चौहान ग्राम जोगीपुर कोटवार,हेमराज सिंह चौहान ग्राम मोहरेगा कोटवार,रामकिशुन सिंह चौहान ग्राम पेंड्री कोटवार,सागर सिंह चौहान ग्राम भैंसा कोटवार,रामावतार सिंह चौहान ग्राम कतालबोड कोटवार,इंदल दास जी मानिकपुरी ग्राम सुरउँगदहरा कोटवार,बसंत दास जी मानिकपुरी ग्राम कोडवा कोटवार,तुकन मानिकपुरी जी ग्राम अमलीडीह कोटवार,प्रेमदास जी मानिकपुरी ग्राम भवरदा कोटवार,ग्राम सिंघनपुरी कोटवार सुकूतदास जी,ग्राम धनगांव कोटवार हीरादास जी मानिकपुरी,पवन मानिकपुरी ग्राम नगपुरा कोटवार,वेदराम ग्राम सोनपुरी कोटवार,बिष्णु दास जी ग्राम जोंग कोटवार,प्रमेश दास जी ग्राम बहिंगा कोटवार,कुमारी बाई चौहान ग्राम जेवरी कोटवार,ग्राम मोतिमपुर कोटवार,अनुज गंधर्व जी ग्राम बदुआकपा कोटवार,ग्राम जेवरा कोटवार,संतराम रजक ग्राम घाना डीह कोटवार,ग्राम बाराडेरा कोटवार छेदीदास जी,ग्राम रामपुर से अंजोर दास जी,ग्राम नरी कोटवार,बोहार्डिह कोटवार,बंटी मानिकपुरी जी ग्राम बटiर कोटवार,ग्राम मुनरबोड कोटवार,आदि ग्राम के कोटवार साथी उपस्थित हुए