**बेमेतरा-(सुनील नामदेव)-बेमेतरा जिले के साजा विकास खंड के माटरा के पूर्व जनपद पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा जी के पुत्र राहुल वर्मा का चयन इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ हैं,वर्तमान में राहुल भारत सरकार की महारत्न कम्पनी ओएनजीसी में उत्पादन अधिकारी के रूप में गुजरात में पदस्थ किया गया हैं गौरतलब हो कि राहुल ने आई आई टी मेंस की परीक्षा 99.2 प्रतिशत अंको से पास कर एन आई टी भोपाल से इंजीनियरिंग किया हैं सेना में जाने के लिए उनके भाई एवं परिवार के लोग हमेशा प्रेरित किया,इनके चयन से गांव एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है लोग उन्हे घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं