*दुगुनी*खम्हरिया/साजा(सुनील नामदेव) कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी के विधानसभा क्षेत्र के नगरपंचायत थान खम्हरिया में पांच साल पूर्व राज्य शासन के द्वारा नगर के 15 वार्डो में पाईप लाईन बिछाने के लिए 3.5 करोड़ रूपए स्वीकृत किया गया था,लेकिन योजना आज तक पूर्ण नहीं हुआ हैं विभाग के लेट लतीफी चलते आज योजना की लागत 6.5 करोड़ रूपए तक पहुंच चुकी हैं,आखिर नगरवासियो को शुद्ध मीठा जल कब पीने को मिलेगा ये तो विभागीय लोग ही बता सकते हैं।