कविताएँ
कविताएँ
जीवन से भरी
जीवंत सच बतला
जन को प्रेरित कर
जीवन यात्रा के लिए अग्रसर करती हैं…
कविताएँ
मन से उपजी
साँसों से सींची गई
आभा और ओज़ से भरी
कभी अनंत तन्हाई की साक्षी बनती हैं…
कविताएँ
सब विषयों को उकेरती
प्रेम और सद्भाव से लेकर
युद्ध, प्रकृति और मानवता तक
सवेंदनाओं को अर्थपूर्ण नए आयाम देती हैं…
कविताएँ
अंतर्दृष्टि जागृत करती
अनदेखे पहलुओं को छूती
गहनता से रेखांकित कर
एक बुलंद आवाज के रूप में उभरती हैं…
कविताएँ
जीवद्रव्य उंडेलती
पहाड़ी नदी से बहती
सांसारिक फंदों से मुक्त करती
मन के झंझावतों को सुलझाती हैं…