हेमन्त तिवारी के द्वारा,,,
पाण्डुका / समीस्पथ ग्राम मुरमुरा में जय बजरंग राम सप्ताह मंडली मुरमुरा के सदस्यों के द्वारा एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन हल्लोउल्लास एवं उत्साह के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर कथावाचक पंडित पुष्कर तिवारी लोहर्सी के द्वारा लोगो को ज्ञानवर्धक प्रवचन कथा दे रहे है और कार्यक्रम में गाँव सहित आसपास के गाँव के लोग बड़ी संख्या में श्रीमद् भागवत महापुराण का आनंद लाभ लेकर कथा को रसपान कर रहे है। भागवत महापुराण कार्यक्रम के चौथा दिवस पर श्री कृष्ण का जन्म अवतार किया गया एवं राजा हरिश्चद के कथा को लोगो के प्रेरणा के साथ उल्लेख कर बताया गया पंडित तिवारी ने बताया कि महाराज हरिश्चन्द एक महादानी थे जिसने अपने राज पाठ खाजाना, राजधानी सहित तमाम अपने पूंजी को दान कर दिये थे। जो अपने पास रहने के लिए कुछ नही बचाया था। दान करने पर देवलोक पर कहर मच गया एवं देवताओं ने कहा हरिचंन्द जैसे दानी नही है।पं.तिवारी ने बताया कि दान दो प्रकार के होते है प्रथम दान तो दूसरी भूरषी दक्षिणा दान को बताया गया। वही श्रीमद भागवत महापुराण में महिलाओं एवं पुरूषो ने बड़ चढ कर हिस्सा ले रहे है एवं प्रसाद ग्रहण के लिए भण्डारा का भी आयोजन किया गया है जिससे समस्त ग्रामवासी भक्तिमय होकर कथा का आनंद लाभ ले रहे है।
