हेमन्त तिवारी,,,
।पाण्डुका-पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ में क्षेत्र का पहला मड़ाई मेला का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने मड़ाई मेला लुत्फ उठाया क्षेत्र में इन दिनों फसल कटाई पूर्ण होने को है जिस पर ग्रामीण अपनी पूरी तरह मिजाई कटाई के बाद किसान अपनी खुशी का इजहार मड़ाई मेला का रूप में कराते है।ऐसे में ग्रामीण अपने गाँव मे मड़ाई मेला का आयोजन कराते है। जो पाण्डुका क्षेत्र में पहला मड़ाई मेला का आयोजन पोड़ में किया गया।