हेमन्त तिवारी
पांडुका / अखबार में फोटो नही छापने पर ग्राम कोपरा के एक छुटभैय्या नेता के द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट,गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पांडुका थाने में किया गया। घटना के विषय मे पांडुका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पत्रकार खिलेश्वर गोस्वामी ने बताया की ग्राम कोपरा को मुख्यमंत्री के द्वारा नगरपंचायत का दर्ज दिए जाने से कोपरा के कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोपरा के पत्रकार खिलेश्वर गोस्वामी को विज्ञापन दिया गया था।जिसे विज्ञापन दाता के कहे अनुसार चिन्हित लोगो की तस्वीर के साथ छापा गया ।वही ग्राम कोपरा के एक छुटभैय्ये नेता अपना फोटो विज्ञापन में न देख 9 दिसम्बर 2022 को सुबह 9 बजे नास्ता करने शांति होटल कोपरा में खिलेश्वर गया था,तभी फोटो न लगाने को लेकर दशरथ यादव द्वारा मेरे साथ पत्रकार लोग कुछ भी छाप देते है बोला जिसे विज्ञापन दाता के हिसाब से फोटो लगा है बोलने पर क्रोधित होकर बहुत बड़ा पत्रकार बनता है कहते हुए गंदी गंदी अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर मेरे दाहिना हाथ के तर्जीने उंगली को पकड़ कर मरोड़ दिया।घटना के वक्त झामन साहू,दिपक देवांगन मौजूद थे। मारपीट करने से पत्रकार काफी भयभित स्थिति में घटना की रिपोर्ट पांडुका थाने में दर्ज कराया।इस तरह किसी भी मामूली ब्यक्ति के द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का गरियाबंद प्रेस क्लब निंदा करते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किये साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारियों से ऐसे घटना की शिकायत करने की बात कहें।