पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम मुड़पार में मुड़पार एवं चुनकट्टा के मध्य श्री राज फ्यूलस लगा है। यहां पर 06 दिसंबर के पहले से पेट्रोल नही है। पम्प में काम करने वाले कर्मचारी जनता को पेट्रोल और डीजल न होने का हवाला देकर वापस लौटा रहे हैं। ग्राम चुनकट्टा निवासी शुभम सोनवानी ने लोगो की परेशानी को देखते हुऐ शिकायत पंजी में शिकायत दर्ज किया,और बताया कि यह पहली बार ऐसा नही हुआ है पहले भी ऐसी शिकायत यहां से बहुत बार आ चुकी है। यहां मुफ्त हवा की भी व्यवस्था नही है। लगातार 3 दिन से पेट्रोल नही होने के कारण आम नागरिक पेट्रोल के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं। यहां पैट्रोल होगा सोच कर भरोसे से आने वाले जिनके गाड़ी के पेट्रोल यहां पहुंच कर पूर्ण रूप से खत्म हो जा रहे है उन्हे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और 3-4 किलो मीटर गाडी धक्का देते हुऐ ले कर जाना पड़ रहा है क्योंकि पतोरा स्थित मुक्ता पेट्रोल पंप में बोतल ले के जाने पर माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा डिब्बे में पेट्रोल ना देने का आदेश है ऐसा बताया जा रहा। यहां आस पास की आम जनता पेट्रोल के लिए बहुत परेशान हो रहे है।
